शारदीय नवरात्र के तृतीया पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया मां चंद्रघंटा को नमन की पूजा अर्चना

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदीय नवरात्र के तृतीया पर देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा को नमन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि नवरात्रि में आज देवी दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की पूजा और आराधना का दिन है। मेरी कामना है कि माता चंद्रघंटा सभी के जीवन में साहस और शक्ति का संचार करें।

शारदीय नवरात्र के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नौ दिन उपवास पर हैं। नौ दिनों तक चलने वाली इस पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। प्रधानमंत्री मोदी भी शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा की साधना करते हैं। शक्ति साधना के इस पुनीत पर्व में वह नौ दिनों तक व्रत के कठोर अनुशासन का पालन करते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें