दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल की राह पर तेजस्वी, RJD का वादा, सरकार बनी तो ये चीजें होंगी फ्री… यहाँ पढ़ें..

पटना। बिहार चुनाव में 3 दिन बाद पहले चरण की वोटिंग होनी है। अधिकांश पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं। शनिवार को तेजस्वी ने भी राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र प्रण हमारा नाम से जारी किया। इसमें तेजस्वी ने युवाओं और किसानों पर विशेष ध्यान रखा है। आरजेडी ने कई चीजें फ्री देने का वादा किया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि तेजस्वी बिल्कुल केजरीवाल की राह पर चल पड़ हैं। जिस तरह से दिल्ली सरकार ने चुनाव में लोगों को बिजली, पानी सहित कई सुविधाएं फ्री देने का वादा किया था ठीक उसी तरह से तेजस्वी भी कर रहे हैं।

आरजेडी के वादे :-

  • महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के अंदर 10 लाख नए स्थाई पदों का सृजन कर युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
  • गरीबों और वृद्धों के लिए पेंशन राशि बढ़ाकर 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए की जाएगी।
  • 50 साल से ज्यादा उम्र के सरकारी कर्मचारियों की अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश वापस ले लिया जाएगा।
  • बेरोजगारों को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
  • बिहार में नए उद्योगों को स्थापित करने के लिए टैक्स माफी योजना लाई जाएगी।
  • संविदा शिक्षकों और उर्दू शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
  • बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा।
  • बिहार में स्मार्ट गांव की दिशा में कदम बढ़ाते हुए गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और एक हॉस्पिटल बनाया जाएगा।
  • गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव सहयोग राशि 1400 रुपए से बढ़ाकर 4000 रुपए की जाएगी।

दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने क्या किए थे फ्री देने के वादे :-

  • फ्री बिजली-पानी, शिक्षा, चिकित्सा
  • महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो में मुफ्त की घोषणा की थी
  • दलित वर्ग के बच्चों के यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग का भी ऐलान किया था।
  • चुनाव से पहले लोगों की सहूलियत के लिए सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और घर-घर राशन पहुंचाने का भी वादा किया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें