प्रधानमंत्री मोदी ने की अफगानिस्तान के डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज, 8 अक्तूबर को अफगानिस्तान की राष्‍ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदीने मुलाकात के दौरान भारत-अफगान संबंधों को और मजबूत करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में अफगानिस्तान को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी को अफगान शांति प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। तालिबान और अफगान सरकार के बीच चल रही वार्ता का मकसद अफगानिस्तान में 19 साल से जारी युद्ध को खत्म करना है। इसमें हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

देखिए तस्वीरें-

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें