UNSC में कश्मीर पर शिकस्त खाने के बाद परेशान पाकिस्तान अब ICJ में जाएगा

इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर पर शिकस्त खाने क बावजूद पाकिस्तान अपना अड़ियल रूख छोड़ने को हरगिज तैयार नहीं है। अब उसने कश्मीर मसले को हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में उठाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वह कश्मीर मुद्दे को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में उठाएंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान कश्मीर मामले को जोर-शोर के साथ उठाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन चीन को छोड़कर दुनिया का कोई भी देश उसके साथ खड़ा नहीं हुआ है। यहां तक कि मुस्लिम देशों से भी उसे निराशा हाथ लगी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा, ‘हमने कश्मीर मुद्दे को ICJ में ले जाने का फैसला किया है। आईसीजे में जाने का फैसला सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के बाद लिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें