प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तिलक और आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।

महान स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक का 23 जुलाई 1856 को महाराष्ट्र को रत्नागिरी जिला में हुआ था। महान समाज सुधारक लोकमान्य तिलक ने स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर ही रहूंगा का नारा दिया था। 1 अगस्त, 1920 को मंबई में उनका निधन हो गया।

चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश में अलीराजपुर जिला के भाबरा गांव (अब चन्द्रशेखर आजादनगर) में 23 जुलाई 1906 को हुआ था। महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद को 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद में पुलिस के साथ गोलीबारी में वीरगति प्राप्त हुई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें