दिल्ली में उपद्रव के बाद उठी तथाकथित किसान नेता योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत को जेल में डालने की मांग, सोशल मीडिया में ट्रोल हुआ #FarmersProstests #अरेस्ट_राकेश_टिकैत

न्यूज़ डेस्क। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों ने जगह-जगह उत्पात मचाने के बाद कई स्थानों पर बैरिकेडिंग तोड़ दिए। ITO चौराहे जब पुलिस किसानों को भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थी तो किसानों ने उनपर लाठी और लोहे की राड से हमला किया। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रैक्टर से पुलिसकर्मियों को कुचलने की भी कोशिश की। प्रदर्शनकारी किसानों मे महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार भी किया। लाल किले में प्रवेश कर वहां झंडा भी फहराया। इसकी चारों ओर निंदा हो रही है। आम लोग इससे नाराज हैं। आम लोग किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले तथाकथित किसान नेता योगेन्द्र यादव और राकेश टिकैत को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं… सोशल मीडिया में ट्रोल हुआ #FarmersProstests #अरेस्ट_राकेश_टिकैत

https://twitter.com/YourRishbh/status/1353985004041342976?s=20

https://twitter.com/BHARTIYFOJI/status/1354040027030802432?s=20

https://twitter.com/drpsvvardhan/status/1354023574802055168?s=20

https://twitter.com/ruhil_aryadeep/status/1354027797539262465?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें