रूस में PM दिमित्री मेदवेदेव की सरकार ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सौंपा इस्तीफा
नई दिल्ली। रूस में प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की सरकार ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफे को स्वीकार करते हुए पुतिन ने मंत्रियों को एक कार्यवाहक सरकार के रूप में कार्य करने के लिए कहा जब तक कि नई सरकार का गठन नहीं हो जाता। इस्तीफे की घोषणा करने से पहले मेदवेदेव ने पुतिन के साथ मुलाकात की।
मेदवेदेव ने कहा कि इन परिस्थितियों में मुझे लगता है कि सरकार के लिए इस्तीफा देना सही होगा। इसके बाद पुतिन ने कहा कि सरकार ने अपने सभी कामों को पूरा नहीं किया है। हालांकि उन्होंने धन्यवाद भी दिया। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रूबल में 0.6% की गिरावट आई थी।