डॉक्टर्स डे पर राहुल ने की स्वास्थ्यकर्मियों से चर्चा, कहा- समस्या का सामना करने के लिए इसे स्वीकार करना जरूरी

नई दिल्ली। एक जुलाई का ये दिन उन तमाम डॉक्टरों को समर्पित है जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे इंसानों का न केवल इलाज करते हैं, बल्कि उन्हें एक नया जीवन भी प्रदान करते हैं। कोरोना संकट के इस दौर में मोर्चा संभाले डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को हर कोई नमन कर रहा है। डॉक्टर दिवस के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वास्थ्यकर्मियों से कोरोना पर चर्चा की।

राहुल ने कहा कि आप हमें गर्व महसूस करवाते हैं, आप लोग देश के प्रतिनिधि हो। हम आपके अनुभव को जानना चाहते हैं कि इस दौरान आप कैसे काम कर रहे हैं। ये वक्त आप सभी के लिए मुश्किल होगा। राहुल ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकारें इस धारणा को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं कि समस्या उतनी भी बुरी नहीं जितनी दिख रही है। लेकिन मेरा मानना है कि हमें समस्या का सामना करना होगा इसलिए हमें समस्या को स्वीकारना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें