मालदीव से हमारी विशेष मित्रता हिंद महासागर के पानी की तरह हमेशा गहरी रहेगी- प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मालदीव से हमारी दोस्ती हिन्द महासागर की तरह गहरी है और हमेशा रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत कोरोना का आर्थ‍िक प्रभाव कम करने में मालदीव को सहयोग देता रहेगा। मालदीव के राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलिह के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी विशेष मित्रता हिन्‍द महासागर के जल की तरह हमेशा गहरी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि धन्यवाद राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह! कोरोना महामारी से मालदीव की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव को कम करने के लिए भारत अपना सहयोग जारी रखेगा। हमारी विशिष्ट मित्रता हिन्द महासागर की तरह हमेशा गहरी रहेगी।

इसके पहले भारत ने मालदीव को बजट समर्थन के रूप में 25 करोड़ डॅालर और ग्रेटर माले कनेक्‍टिविटी परियोजना के लिए 50 करोड़ डॅालर देने की घोषणा की। राष्ट्रपति सोलिह ने मालदीव- भारत सहयोग में इसे एक ऐतिहासिक घटना बताया। राष्‍ट्रपति सोलिह ने इस उदारता और मित्रता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जनता के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें