Fake News प्रसारित करने पर NBSA ने ‘आज तक’ पर ठोंका एक लाख रुपये का जुर्माना, ऑन एयर माँगनी होगी माफी भी

न्यूज़ डेस्क। सबसे तेज चैनल होने का दम भरने वाले हिन्दी समाचार चैनल ‘आजतक’ तो पहले ही चूर-चूर हो चुका है, अब एनबीएसए (NBSA) यानि न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी ने फेक न्यूज प्रसारित करने के मामले के मामले इस चैनल पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। दरअसल जल्द न्यूज प्रसारित करने के चक्कर में आज तक ने दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से सम्बंधित कई ट्वीट्स को बिना जांचे-परखे प्रसारित कर दिया था। इसी का संज्ञान लेते हुए एनबीएसए (NBSA) ने आजतक को लताड़ लगाई है और उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एनबीएसए (NBSA) ने आज तक प्रबंधन से सात दिनों के भीतर माफीनामा भी प्रसारित करने को कहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें