#RealFarmersWithModi : पिज्जा, किशमिश, बादाम, फाइव स्टार लंगर से लेकर मसाज तक सब सुविधा फ्री, के साथ चलाया जा रहा है किसान आंदोलन, ये आंदोलन करने आये है या पिकनिक मनाने

न्यूज़ डेस्क। कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को लेकर लोगों का तो शुरू से मानना रहा है कि ये अपना जनाधार खो चुके दलों का राजनीतिक जमावड़ा है। अब आंदोलन में लोगों को रोके रखने के लिए उन्हें दी जारी सुविधाओं से ये धारणा पुष्ट भी हो रही है। किसानों के नाम पर शुरू इस आंदोलन में राजनीति में एक शक्तिशाली लॉबी के रूप में भी काम करने वाले आढ़तियों के साथ देश विरोधी ताकतें अपना हित साधने में लगी है। जो असल किसान हैं वो तो नए कानून से खुश हैं और खेतों में काम करने में लगे हैं। और जो आंदोलन के नाम पर पिकनिक मनाने या दिल्ली घूमने के लिए आए हैं वो दिल्ली बॉर्डर पर फाइव स्टार सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। आंदोलन के नाम पर पिकनिक मनाने जुटे इन लोगों के लिए बादाम, किशमिश, फाइव स्टार लंगर और पिज्जा से लेकर मसाज तक की सुविधा भी मौजूद है। वाटर फ्रूफ टेंट में कंबल, गद्दे के साथ गीजर और जिम की सुविधा भी है। सवाल तो उठ रहे हैं कि आखिर ये सुविधा उपलब्ध कराने के पीछे असली मंशा क्या है?
आप भी देखें –

https://twitter.com/HinduDesh_Bhakt/status/1337622446644502529?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें