किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने गिनाये नए कृषि कानून के फायदे, यंहा देखे क्या कहा

नई दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर किसान संगठन का हल्ला बोल जारी है। एक तरफ जहां किसान संगठन दिल्ली-जयपुर हाइवे से लेकर हरियाणा के टोल प्लाजा घेरने की बात करते नजर आ रहे हैं। इन सब के बीच आज कृषि कानूनों पर बोलते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि सुधारों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि एग्रीकल्चर सेक्टर और उससे जुड़े अन्य सेक्टर जैसे एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर हो, फ़ूड प्रोसेसिंग हो, स्टोरेज हो, कोल्ड चैन हो इनके बीच हमने दीवारें देखी हैं। अब है सभी दीवारें हटाई जा रही हैं, सभी अड़चनें हटाई जा रही हैं। इन रिफॉर्म्स के बाद किसानों को नए बाजार मिलेंगे,नए विकल्प मिलेंगे, टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा, देश का कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक होगा। इन सबसे कृषि क्षेत्र में ज्यादा निवेश होगा। इन सबका सबसे ज्यादा फायदा मेरे देश के किसान को होने वाला है।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

  • कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए बना कानून
  • इस कानून से किसानों को नए विकल्प मिलेंगे ज्यादा निवेश होगी
  • किसानों को नए बाजार की सुविधा मिलेगी
  • कृषि कानून से छोटे किसानों को फायदा होगा
  • कृषि से जुड़ी सारी दीवारें अब हटा रहे हैं
  • किसानों को अब नए विकल्प और बाजार मिलेंगे

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें