कांग्रेस ने भाजपा नेता को चुना अपना जनरल सेक्रेटरी, तो क्या इसी वजह से कांग्रेस नहीं करवा रही अपना चुनाव ?
न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक ऐसा कारनामा किया है जिससे पूरी पार्टी शर्मासार हो गई है। राज्य में कांग्रेस पार्टी के यूथ विंग ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता हर्षित सिंघाई को अपना महासचिव चुन लिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूथ कांग्रेस की तरफ से जिस नेता को महासचिव बनाया गया वह करीब नौ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके थे।
हर्षित सिंघाई को जबलपुर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के यूथ कांग्रेस चुनाव में महासचिव चुना गया। जब पार्टी नेताओं को इस बारे में जानकारी मिली तो हास्यास्पद स्थिति बन चुकी थी। हर्षित सिंघाई को इस बात की सूचना तब मिली जब उन्हें बधाई संदेश मिलने लगे। इसी साल मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ चुके हर्षित इन बधाई संदेशों को देखकर हैरान रह गए।
पार्टी को शर्मसार करने वाली इस खबर से यह भी साफ है कि लगातार मिल रही हार के बाद भी कांग्रेस जमीनी हकीकत से कोसो दूर है। आम लोगों के साथ नेताओं का कोई जुड़ाव नहीं है। साथ ही करीब 9 महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस ने अपना रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया और एक बीजेपी नेता को पदाधिकारी चुन लिया।
मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के ये चुनाव नतीजे पार्टी के आंतरिक चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल उठाते हैं। यह पार्टी के अंदर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव के साथ लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पदाधिकारियों के चयन को भी कटघरे में खड़ा करता है। पार्टी छोड़ चुके एक नेता के चुनाव में खड़ा होना और मिले वोटों के आधार पर प्रदेश महासचिव बना दिया जाना, यह कांग्रेस में ही संभव है। सवाल यह भी है कि क्या इसी वजह से कांग्रेस अपना चुनाव नहीं करवा रही है?
इसको लेकर सोशल मीडिया पर पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए-
युवक कांग्रेस मध्य प्रदेश चुनाव में मुझे महासचिव बना दिया गया जबकि मैं 8 महीनों से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में काम कर रहा हूं माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के नेतृत्व में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुका हूं @AScindia @JM_Scindia https://t.co/0WdPJopz1s
— Harshit Singhai (@HarshitSinghai4) December 22, 2020
This is ultimate 🤣🤣🤣@INCMP elects Youth Congress General Secretary without realizing that their candidate Harshit Singhai had joined BJP 9 months ago in March 2020. 🤣🤣#PappuParty @INCIndia pic.twitter.com/Uj6pKst7rV
— 𝓐𝓷𝓼𝓱𝓾𝓵 𝓑𝓱𝓪𝓻𝓽𝓲𝔂𝓪 🇮🇳🇮🇳 (@NimbuMassala) December 23, 2020
Congress Blooper In Madhya Pradesh, "Elects" BJP Leader To Big Post.😂😂
BJP's Harshit Singhai was elected as youth Congress's general secretary by 12 votes.
But he had quit the Congress back in March.
Yet, the update had not reflected in the party records in 9 months.
— Parth Patidar (@ParthPatidar7) December 23, 2020
Harshit Singhai one of the leaders who quit Congress in March and followed Jyotiraditya Scindia to the BJP. The change has not displayed in Congress’s records for nine months and in the Youth Congress's organisational elections last week Singhai was "elected" Gen.Secretary!
— Mukundan Menon (@tmmenon) December 23, 2020
कांग्रेस में नेताओं की कमी चलते मध्य प्रदेश में भाजपा के नेता Harshit Singhai को youth congress ने अपना general secretary बनाया।
अब यह भी क्या मोटा भाई ने किया
या ई वी एम घोटाला है
पूछता है भारत— Saurabh Panchal मोदी का परिवार (@SaurabhParsia24) December 22, 2020