अटल टनल में सैलानियों ने लगाया जाम, गाड़ी रोक कर किया डांस, टूरिस्टों पर FIR दर्ज, देखें वीडियो..

न्यूज़ डेस्क। हिमाचल प्रदेश में स्थित भारत के सबसे ऊंचे और लंबे हाईवे टनल, अटल टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल अक्टूबर में किया था। आम जनता के लिए टनल को खोले जाने के बाद से ही हिमाचल प्रदेश आने वाले सैलानियों की भीड़ इस टनल को देखने के लिए जुटने लगी है। टनल से गुजरते हुए कुछ लोग बीच में तस्वीरें और वीडियो लेने के लिए रुक जाते हैं जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

हाल ही में अटल टनल से जाते हुए कुछ लोग अपनी कार से उतर कर मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो शूट करने लगे। कुछ लोगों ने तो बीच टनल में गाड़ी रोक कर डांस करना भी शुरू कर दिया जिससे दोनों तरफ से आने वाली गाड़ियां फंस गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

टनल जाम करने पर कुछ लोगों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद टनल पर गाड़ी रोककर नाचने और जाम पैदा करने के आरोप में सात सैलानियों को गिरफ्तार कर तीन कारों को भी जब्त किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें