FREE-FREE-FREE : नए साल पर रिलायंस Jio का बड़ा धमाका, 1 जनवरी से किसी भी डोमेस्टिक नेटवर्क पर वॉयस कॉल बिल्कुल FREE

नई दिल्ली। नए साल पर रिलायंस Jio यूजर्स के लिए अच्छी खबर आई है। Jio एक बार फिर ऑफनेट डोमेस्टिक कॉल्स को फ्री करने जा रहा है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि एक जनवरी से सभी जियो कॉल्स फ्री होंगी। 1 जनवरी के बाद इस पर इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (IUC) नहीं लगेंगे।
इससे पहले भी ये कॉल फ्री थे लेकिन IUC चार्ज की वजह से ये कॉल महंगे हो गए थे। लेकिन अब 1 जनवरी से जियो के डोमेस्टिक वॉयस कॉल फिर से पूरी तरह फ्री हो गए हैं। इस खबर के बाद एयरटेल के शेयरों में गिरावट आ गई।
https://twitter.com/reliancejio/status/1344292221445496833?s=20
गौरतलब है कि सितंबर 2019 में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल-टू-मोबाइल कॉल्स के लिए आईयूसी को जनवरी 2020 के आगे तक के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद जियो ने अपने ग्राहकों से ऑफ-नेट वॉइस कॉल के लिए चार्ज करना शुरू किया।
हालांकि, Jio की ओर से लिए जाने वाला यह चार्ज आईयूसी चार्ज के बराबर ही था। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑन-नेट डोमेस्टिक कॉल्स जियो नेटवर्क पर अभी भी बिल्कुल फ्री है। कंपनी ने कहा कि VoLTE जैसे एडवांस टेक्नोलॉजी का लाभ आम भारतीय नागरिकों तक पहुंचाने के लिए रिलायंस जियो प्रतिबद्ध है।