कैंसर पीड़ित बेटी के लिए मां ने मुंडवा लिए खुद के बाल, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
हैदराबाद। मां का प्यार इस दुनिया में बेमिसाल है। एक मां के प्यार को शब्दों में पिरोना काफी मुश्किल है, क्योकि धरती पर एक मां ही है जो अपने बच्चों को बच्चों को खुश देखने के लिए बड़े से बड़ा बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटती। कुछ ऐसा ही मामला पुर्तगाल से सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो की शुरूआत में ही देखा जा सकता है कि कैसे एक मां अपनी कैंसर से पीड़ित बेटी का बाल काटती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद वह अपनी बेटी की तरह दिखने के लिए खुद के भी बाल मुंडवा लिए।
क्या है पूरा मामला
दरअसल लुइसियाना नाम की युवती को कैंसर हो गया था। अपनी बेटी को इस तरह से देख उसकी मां काफी भावुक हो गई। इसलिए उसने अपने भी बाल मुंडवाने का फैसला कर लिया ताकि वो भी अपनी बेटी जैसी ही दिख सके।
This mother surprises her daughter — who is fighting cancer. Love.
Break out the tissues…https://t.co/eGkwggaIFK
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) January 26, 2021
मां के इस फैसले से हैरान हुई लुइसियाना
लुइसियाना अपनी माँ की हरकत से हैरान थी। उसने अपनी माँ की बात नहीं मानी, जबकि उसे शेव न करने के लिए कहा गया था। वीडियो में दो बच्चे भी सिर मुडंवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिल को अंदर से झकझोर देने वाले इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के आँखों में आंसू आ गए।
सबसे पहले लुइसियाना ने अपने फेसबुक पर शेयर किया था वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लुइसियाना रिबेलो द्वारा शेयर किया गया था, जो कैंसर से जूझ रही हैं। वायरल हो रही क्लिप में उन्हें सिर मुंडवाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो उसकी माँ को अपना सिर मुंडवाते हुए देखने पर उनकी भावनात्मक प्रतिक्रिया को भी दर्शाता है।
अमेरिकी बास्केट बाल प्लेयर ने भी शेयर किया वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी रेक्स चैपमैन भी शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि यह मां उस बेटी के लिए उपहार जो कैंसर से जूझ रही है।
2.3 मिलियन लोगों ने देखा यह वीडियो
वीडियो को 2.3 मिलियन लोगों द्वारा पहले ही देखा जा चुका है। कई नेटीजन टिप्पणी कर रहे हैं। वीडियो को अब तक 68 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
ऐसी मां के प्यार को हमारा सलाम