देश में 13 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएगी कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक: नीति आयोग

नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक 13 फरवरी से दी जाएगी। अभी तक केवल कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ही स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि 17 दिसंबर 2020 से लेकर 8 जनवरी 2021 के बीच तीसरा सीरो सर्वे किया गया, जिसमें 28,589 लोगों को शामिल किया गया। इसके अलावा इसमें 7,171 स्वास्थ्य कर्मियों को भी शामिल किया गया…सर्वे के अनुसार, 18 वर्ष की आयु तक सीरो-प्रसार 21.4% था।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के 70 प्रतिशत मामले सक्रीय है। उन्होंने आगे कहा कि देश में 47 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले 3 सप्ताह में कोरोना वायरस का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है, जबकि 251 जिले ऐसे हैं जिनमें बीते 3 सप्ताह में इस महामारी से किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है। राजेश भूषण ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से हो रही मौतों के मामले में कमी आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मात्र 18 दिन के अंदर देश में 4 मिलियन लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो की विश्व में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत 20 करोड़ कोरोना टेस्ट किये जाने के एकदम नजदीक है। उन्होंने बताया कि भारत में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य सचिव ने आगे बताया कि कोविड 19 की सकारात्मकता दर जो अगस्त से पहले लगभग 9 प्रतिशत थी अब वह घटकर 1.82 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि आठ राज्य ऐसे हैं जिनमें सकारात्मकता दर अधिक है और केरल में सकारात्मकता दर 11 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि भारत में अभी तक 19 करोड़ 90 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस देश में टीकाकरण के बाद प्रतिकूल घटनाओं (AEFI) की निगरानी का एक बहुत ही व्यवस्थित और मजबूत सिस्टम है। COVID-19 टीकाकरण के मद्देनजर इसे और मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारे पास अब तक 8563 AEFI के मामले हैं जबकि हमने लाखों लोगों का टीकाकरण किया है। यह टीकाकरण किये गए लोगों का मात्र 0.18 प्रतिशत है।” उन्होंने टीकाकरण अभियान को लेकर कहा कि “हम देश भर में स्वास्थ्य देखभाल और फ्रंटालइन वर्करों का टीकाकरण कर रहे हैं। हम 1239 प्राइवेट साइटों का उपयोग टीकाकरण के लिए कर रहें हैं जबकि 5912 सार्वजनिक अस्पतालों को भी हमने टीकाकरण स्थल के रूप में चुना है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें