कोविड-19 होम टेस्ट किट: अब खुद करिए कोरोना की जांच, केमिस्ट शॉप में होगी होम टेस्टिंग किट की बिक्री; जानिए कितनी है कीमत, घर बैठे कैसे करें COVISELF का इस्तेमाल, जानें इस Video में

 

नई दिल्ली। अब कोरोना की रेंडम जांच के लिए आपको ना तो स्वास्थ्य केंद्रों में जाने की आवश्यकता होगी और ना ही सैंपल कलेक्शन के लिए किसी को घर बुलाने की जरूरत है। आप खुद ही आसानी से कोरोना की जांच कर पाएंगे। घर में कोविड जांच के लिए पहले टेस्टिंग किट कोविसेल्फ (CoviSelf) अगले सप्ताह के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगी। पुणे के माय लैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के डायरेक्टर सुजीत जैन ने एजेंसी को यह जानकारी दी है।

यह पहली होम टेस्टिंग किट है जिसे देश में इस्तेमाल के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दी है। उत्पादकों ने भारत में 90 फीसदी पिन कोड्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है, जबकि ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। जैन ने कहा, ”अगले सप्ताह के अंत तक यह दवा की 7 लाख दुकानों और हमारे ऑनलाइन फार्मेसी पार्टनर्स के पास उपलब्ध होगी।”

ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि होम टेस्टिंग के लिए 1 कंपनी ने पहली ही आवेदन कर दिया है तो 3 अन्य कंपनियां पाइपलाइन में हैं। एक सप्ताह के भीतर 3 और कंपनियां होंगी, जो होम टेस्टिंग किट उपलब्ध कराएंगी।

कोविसेल्फ किट की कीमत 250 रुपए होगी, जिसमें टैक्स शामिल है। किट के साथ एक मैन्युल होगा जिसमें बताया जाएगा कि बिना किसी स्वास्थ्यकर्मी की मदद लिए आप कैसे खुद ही कोरोना की जांच कर सकते हैं। चूंकि यह रेपिड एंटीजन टेस्ट है, इसमें केवल नेजल स्वैब की जरूरत होगी। टेस्ट में केवल 2 मिनट का समय लगेगा और 15 मिनट के भीतर आपको परिणाम पता चल जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट उससे भी काफी पहले आ जाएगी। यदि रिपोर्ट 20 मिनट के बाद आती है तो यह अवैध माना जाएगा।

कोरोना के लिए सेल्फ टेस्टिंग किट भारत के लिए नया है, लेकिन कई दूसरे देश पहले ही होम टेस्टिंग किट का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में भारत में मार्च-अप्रैल में रिकॉर्ड संख्या में केस सामने आए, टेस्टिंग फैसिलिटीज पर भी काफी दबाव है और लोगों को परिणाम के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

ICMR ने पहले ही कह दिया है कि कोरोना जैसे लक्षण वाले लोगों को कोविड संभावित समझकर टेस्टिंग रिजल्ट आने से पहले इलाज शुरू कर दिया जाए। आईसीएमआर ने होम टेस्टिंग को लेकर यह भी कहा है कि हर किसी को यह जांच करने की आवश्यकता नहीं है। केवल वे लोग होम टेस्टिंग करें जिनमें लक्षण हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं।

माय लैब की मौजूदा उत्पादन क्षमता 70 लाख टेस्ट किट प्रति सप्ताह की है। 14 दिन के भीतर कंपनी क्षमता को 1 करोड़ तक बढ़ाना चाहती है। रेंडम टेस्ट में औसतन 400 रुपए का खर्च आता है तो आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए करीब 800 रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

अब कोरोना की जांच इतनी आसान हो गई है। अब आप घर बैठे ही खुद से कोरोना की जांच कर सकते हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर पर कोरोना वायरस टेस्टिंग (Covid-19 Home Test Kit) के लिए कोविसेल्फ (COVISELF) नामक किट को मंजूरी दे दी है। होम आइसोलेशन टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने के लिए MY LAB DISCOVERY SOLUTION LTD पुणे की कंपनी को ऑथाराइज किया गया है। ICMR ने जांच के लिए भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें फिजूल जांच नहीं करने की सलाह दी गई है. Video ICMR एडवायजरी जारी की गई।

ऐसे समझें सबकुछ (How to Conduct Covid-19 Test at Home)-

  • सबसे पहले आपको मेडिकल स्टोर से कोविड-19 जांच के लिए टेस्ट किट खरीदनी होगी।
  • इसके बाद मोबाइल एप डाउनलोड कीजिए।
  • अब घर पर टेस्ट किट के जरिए अपनी कोविड-19 जांच कीजिए।
  • अब मोबाइल से इसके रिजल्ट की तस्वीर लीजिए और एप पर अपलोड कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको कोरोना रिपोर्ट की जानकारी दे दी जाएगी।

डॉक्टर भार्गव ने कहा कि ये मरीज की गोपनीयता को सुनिश्चित करता है. इसके अलावा डेटा सुरक्षित सर्वर में स्टोर किया जाता है, जोकि आईसीएमआर के डेटाबेस से जुड़ा होता है। टेस्ट किट तीन से चार दिनों के भीतर बाजार में आ जानी चाहिए। एक कंपनी को Home Testing Kit की मंजूरी भी मिल गई है और तीन पाइपलाइन में हैं।

गौरतलब है कि आज ही पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस (Mylab Discovery Solutions) ने कोविड-19 जांच के लिए भारत की पहली खुद कोरोना जांच की टेस्टिंग किट (Self-testing kit for COVID-19) लॉन्च कर दी। इसे आईसीएमआर की मंजूरी मिल गई है।

Video में जानें कैसे किया जाता है । Covid-19 Home Test Kit COVISELF का घर बैठे इस्तेमाल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें