बेंगलुरु के आसमान में दिखा अद्भुत नजारा, सूर्य के चारों ओर बना गोला, देख लोग हैरान

न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक में बेंगलुरु के आसमान में ऐसा अद्भुत नजारा दिखा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ये नजारा इतना खूबसूरत था कि लोग इसे तस्वीरों, वीडियो में कैद करते रहे. सोशल मीडिया पर #sunhalo, #Bengaluru ट्रेंड करने लगा।

जिसने भी इसे देखा उसके मुंह से यही निकला कि ये कितना। अद्भुत खगोलीय नजारा है। लोगों ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया।

तस्वीरों में दिख रहा है कि सूरज के चारों और गोला बन गया है। वैज्ञानिक इसे सोलर हालो या सोलर रिंग कहते हैं। ये रिंग बादलों की वजह से बनता है। हल्के बादलों में बर्फ के छोटे-छोटे कण मौजूद होते हैं, जब सूर्य की किरणें इन बर्फ के कणों पर पड़ती है तो किरणें छितरने लगती हैं और जब एक कोण पर वांछित किरणें स्पिल्ट होती हैं तो सूर्य के चारों ओर एक गोला सा बन जाता है, जिसे सोलर रिंग कहा जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें