सोशल मीडिया पर हो रही है आईएमए की चर्चा, ट्रेंड कर रहा है Indian Medical Association

न्यूज़ डेस्क। बाबा रामदेव के साथ विवाद ने इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) को सुर्खियों में ला दिया है। इस विवाद के बीच ही लोगों को पता चला कि इस संसंस्था की आड़ में इसके प्रमुख डॉक्टर जॉनरोज ऑस्टिन जयलाल अस्पतालों को ईसाई धर्मांतरण का केंद्र बनाना चाहते हैं। IMA के अध्यक्ष डॉक्टर जॉनरोज ऑस्टिन जयलाल कट्टर ईसाई हैं और मोदी सरकार और हिन्दू राष्ट्रवाद के प्रति अपनी दुर्भाव रखते हैं। वे अपने पद का इस्तेमाल ईसाई मिशनरी गतिविधियों के लिए भी करना चाहते हैं। डॉ जयलाल के मंसूबों का पता चलते हीं लोगों ने सोशल मीडिया पर Indian Medical Association के बारे में चर्चा शुरू कर दी।

आप भी देखिए…

https://twitter.com/THU_Reloaded/status/1397828674947223553?s=20

https://twitter.com/Pradeep24171613/status/1397832518016016385?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें