‘आओ और एक दिन मेरे साथ रहो’ बोलकर सोनू सूद ने दूध वाले का शेयर किया वीडियो, देख यूजर्स बोले-बेचारा गुड्डू…

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वे अपने दूध वाले गुड्‌डू से फोन कॉल पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सोनू, गुड्डू से पूछते हैं कि क्या तुम मेरे द्वारा दिए गए अलग नंबर पर उन लोगों को जवाब देता है? जो मेर तक पहुंचना चाहते हैं। इस गुड्डू जो जवाब देते है वह काफी हैरान करने वाली है। वह कहता है कि हमेशा ऑड टाइम पर फोन कॉल आते हैं, इससे मैं परेशान हो जाता हूं।

सोनू द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में आप देखते हैं कि वह वीडियो में दूध वाला मास्क लगाए हुए जवाब देते हुए कहता है कि सुबह के 4 बजे लेकर रात के 1 बजे तक लोगों का फोन कॉल आता है। लोग कभी भी फोन कर आपसे मिलने की बात कहते हैं। मैं फोन कॉल से परेशान हो जाता हूं। इसपर सोनू कहते हैं कि तुम्हें काम तो करना ही पड़ेगा ना, मैं भी करता हूं, मेरे पास भी लोगों का कभी भी फोन आ जाता है। इसका जवाब देते हुए गुड्‌डू फिर कहता है, सर मैं आपके जैसा नहीं हूं ना, मैं इतना प्रेशर नहीं छेल सकता, आप मैनेज कर सकते हैं लेकिन मैं तो आप इंसान हूं मैं परेशान हो जाता हूं।

सोनू इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में शेयर किया है। वह लाफिंग इमोजी शेयर करने साथ लिखते हैं, ” मेरे दूध वाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, वह अब ज्यादा प्रेशर नहीं झेल सकता। जो लोग ये जानना चाहता है कि मैं इसे कैसे करता हूं, आओ और एक दिन मेरे साथ रहो”।

सोनू सूद के दूध वाले का वीडियो वायरल हो चुका है। लोग इस वीडियो को देखकर कोरोना काल के दहशत को भूल कर हंसते हुए बस इस वीडियो के मजे ले रहे हैं। सोनू के पोस्ट पर लोग लाफिंग इमोजी शेयर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि हाहा… क्या करें हर कोई आपकी मदद चाहता है।

एक और यूजर ने लिखा, ‘बेचारा गुड्डू जिन्हें बरसों दूध पिला-पिलाके तरोताजा रखा, वहीं ग्राहक अब फोन कर कर के तेल निकाल रहे’। एक और ने लिखा है,’ ओके भाई आप कहते हैं तो आपके साथ एक दिन रहेंगे कर लेंगे..एक दिन के लिए आपके दिमाग का भी दबाव कम कर देंगे..’।

सोनू सूद कोरोना की दूसरी लहर के बीच लगातार गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो बच्चे के मोटर एंड स्पीच एरिया में ट्यूमर हो गया था, इस ट्यूमर को निकालने के लिए बच्चे का ऑपरेशन करना था, जिसके लिए 12 लाख से अधिक रूपए आवश्यकता थी। रिपोर्ट की मानें तो बच्चे के पिता विकास कुमार करण ने अपनी जमा पूंजी बेटे के इलाज में लगा चुके थे और उनके पास इलाज के लिए रूपए नहीं थे। साथ ही वो गांव में अपनी जमीन बेचने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अभिनेता ने उनकी मदद कर बच्चे की जान बचाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें