हाथ पकड़ के दुल्‍हन चढ़ी स्‍टेज पर, चढ़ने से पहले की फायरिंग, फिर दूल्‍हे को पहनाई वरमाला, देखें VIDEO

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में दुल्हन का स्‍टेज पर चढ़ने से पहले रिवॉल्वर से फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है। दुल्हन स्‍टेज की सीढ़ियां चढ़ने लगी तभी पास में मौजूद एक शख्‍स ने उसके हाथ में रिवॉल्वर थमा दी। दुल्हन ने मंच पर चढ़ते ही पहले रिवॉल्वर से हवा में फायर क‍िया, उसके बाद दूल्‍हे ने उसका हाथ पकड़कर उसे स्‍टेज पर चढ़ाया। फिर वरमाला की रस्‍म हुई। दुल्हन के रिवॉल्वर से गोली चलाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। लाल जोड़े में सजी दुल्हन के हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रतापगढ़ के जेठवारा थानाक्षेत्र के एक गांव में रविवार रात बारात आई थी। जयमाल के लिए मंच सजा था। रात के करीब 11 बज रहे थे। लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल के लिए स्‍टेज की ओर बढ़ी तो साथ चल रही महिलाओं ने मंगल गीत गाने शुरू कर द‍िए। दुल्हन जयमाल के मंच की सीढ़ियां चढ़ने लगी तभी पास मौजूद एक व्यक्ति ने उसके हाथ में रिवॉल्वर थमा दी। दुल्हन ने मंच पर चढ़ते ही पहले रिवॉल्वर से फायर क‍िया, उसके बाद स्‍टेज पर चढ़ी। दुल्हन के रिवॉल्वर से गोली चलाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं।

रविवार रात की इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। दुल्हन के खिलाफ हर्ष फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया गया है। जेठवारा थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि वीडियो और वाकया सही है। यह रविवार रात का वीडियो है। इस मामले में मुकदमा लिखा जा रहा है। दुल्हन और अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें