सेना के जवानों से मिलने कश्मीर पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, फौजियों के साथ किया भांगड़ा…स्कूल को दिए 1 करोड़

श्रीनगर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों कश्मीर में हैं और वहां पर सेना के जवानों के साथ मुलाकात कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि अक्षय ना केवल एक सच्चे देश भक्त हैं बल्कि वो सेना के लिए भी खास जज्बा रखते हैं। ऐसे में अक्षय कुमार भारतीय सेना के जवानों से मिले और उनके साथ भांगड़ा भी किया और साथ ही वहां के एक स्कूल के लिए जमकर दान किया ताकि वहां के बच्चों को शिक्षा मिल सके।

अक्षय कश्मीर पहुंचे, इस दौरान वो उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा के पास सुदूर तुलैल पहुंचे। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों के साथ ही BSF के अधिकारी व जवान भी मौजूद रहे। अक्षय ने नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दिए हैं।

गांव का दौरा करने के बाद अक्षय ने स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये डोनेशन देने का फैसला किया। इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। पास में BSF की यूनिट पोस्ट है, जहां पर अक्षय (Akshay Kumar) ने भारतीय जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया।

अक्षय कुमार को एक बार फिर से भारतीय जवानों के बीच देखकर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। नीरू गांव के स्कूल निर्माण के लिए अक्षय ने जो डोनेशन दी है, उसकी भी उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CQN5sOdNfYd/liked_by/

अक्षय कुमार ने कहा कि यहां आना हमेशा एक अद्भुत और विनम्र अनुभव होता है, नायकों से मिलकर मेरे दिल में उनके प्रति सदैव सम्मान भर जाता है। अक्षय हमेशा देश के प्रति अपना प्यार जताते रहते हैं और इसके अलावा देश में फैली कोरोना महामारी के दौरान भी ऐक्‍टर ने करोड़ों का डोनेशन किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें