जब एक यूजर ने राहुल से कहा, कांग्रेस राज में पंचर का रेट 10 रुपये था, आज 100 रुपये है, इस पर भी ट्वीट करो

न्यूज़ डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हर छोटे से छोटे मुद्दे पर ट्वीट करने और मोदी सरकार निशाना पर साधने में बेहद आनंद आता है। रोजाना वो ट्वीट करते हैं, लेकिन उनके ट्वीट्स को कोई गंभीरता से नहीं लेता है और हमेशा मजाक उड़ाया जाता है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर ट्वीट किया और आदत के अनुसार मोदी सरकार पर निशाना साधा।

लेकिन राहुल गांधी को यह ट्वीट उस समय उल्टा पड़ गया, जब एक ट्वीटर यूजर ने राहुल से कहा कि जब उनकी पार्टी का शासन था तो देश में पंचर का रेट दस से बीस रुपये था, अब मोदी सरकार में पंचर का रेट बढ़कर 50 से 100 रुपये हो गया है। ऐसे में वे पंचर के रेट में बेतहाशा वृद्धि पर भी ट्वीट करें।

https://twitter.com/monurajasthan/status/1405760683090735106?s=20

https://twitter.com/VinaySr15926177/status/1405761699785842690?s=20

https://twitter.com/ranjeet___jha/status/1405741677591945232?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें