सांसद रवि किशन का ओवैसी को चैलेंज, कहा-‘छू के दिखाओ महाराज जी को, उनके तेज से नष्ट हो जाओगे
![](https://onlinebharatnews.com/wp-content/uploads/2021/07/Ravi-Kishan01.gif)
न्यूज़ डेस्क। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ा पलटवार किया है। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोधी उनके तेज से ही नष्ट हो जाएंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में एक रैली में कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।
.@myogiadityanath को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, इंशा'अल्लाह। – बैरिस्टर @asadowaisi pic.twitter.com/3emULMIhM7
— AIMIM (@aimim_national) July 2, 2021
असदुद्दीन ओवैसी के इसी बयान पर अभिनेता रवि किशन ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं। वे ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं। छू के दिखाओ महाराज जी को, उनके तेज से नष्ट हो जाओगे।” सांसद रवि किशन ने आगे कहा, “सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, भारतीय जनता पार्टी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन, आपका ये चैलेंज स्वीकारता है। आप महाराज जी को हराएंगे क्या, छूकर तो दिखाओ। पैदल हैदराबाद जाओगे।’
सांसद रवि किशन ने ओवैसी को किया चैलेंज, कहा-
'छू के दिखाओ महाराज जी को, हैदराबाद पैदल चल के जाओगे'@ravikishann #UttarPradesh #Owaisi #Election2022 pic.twitter.com/SXDs7JxgzC
— News24 (@news24tvchannel) July 6, 2021