अब तालिबान के निशाने पर गुरुद्वारा, हटाया निशान साहिब, भारत सरकार ने की कड़ी आलोचना

नई दिल्ली। तालिबान ने पख्तिया सूबे में चमकानी इलाके के गुरुद्वारा थाला साहिब की छत से सिखों का पवित्र झंडा निशान साहिब उतार दिया है। सिखों की मान्यता के अनुसार इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर श्री गुरुनानक भी गए थे। भारत सरकार की ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाचार एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि हमने अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत के चमकानी में गुरुद्वारा थला साहिब की छत से सिख धार्मिक ध्वज निशान साहिब को उतारे जाने की मीडिया रिपोर्ट देखी है।

भारत सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य ऐसा होना चाहिए जहां अल्पसंख्यकों और महिलाओं सहित अफगान समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जाए। गौरतलब है कि इसी गुरुद्वारे से पिछले साल निदान सिंह सचदेवा नामक शख्स को अगवा कर लिया गया था। अब एक बार फिर से निशान साहेब उतारे जाने की वजह से ये गुरुद्वारा चर्चा में है। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में सिख समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें