मेजर अरुण कुमार पांडेय समेत 6 वीर जवानों को शौर्य चक्र, 116 को वीरता के लिए सेना पदक

नई दिल्ली। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार विभिन्न ऑपरेशन में वीरता तथा शौर्य का प्रदर्शन करने वाले सेना के छह शूरमाओं को शौर्य चक्र से तथा 116 को वीरता के लिए सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा। दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराने के लिए लिए मेजर अरुण कुमार पांडे को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस को वीरता के लिए 256 मेडल मिले हैं।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर कुल 154 सैन्य कर्मियों को पदकों के लिए चुना गया है। इनमें छह सैन्य कर्मियों को शौर्य चक्र, चार को बार के साथ वीरता के लिए सेना पदक, 116 को वीरता के लिए सेना पदक तथा 28 को उल्लेखनीय सेवा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में ही पिछले साल जून में जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान दो कट्टर आतंकवादियों को ढेर करने के लिए राष्ट्रीय राइफल्स की 44 वीं बटालियन के मेजर अरुण कुमार पांडे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

इसके अलावा मद्रास रेजीमेंट की 18वीं बटालियन के कैप्टन आशुतोष कुमार को जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर अपने साथी सैनिक की जान बचाने और एक कट्टर आतंकवादी को खत्म करने के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। वह पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान अपनी यूनिट की घातक पलटन का नेतृत्व कर रहे थे।

वहीं राष्ट्रीय राइफल की 55 वीं बटालियन के मेजर रवि कुमार चौधरी , राष्ट्रीय राइफल्स की 16 वीं बटालियन के कैप्टन विकास खत्री , राष्ट्रीय राइफल्स की 9वीं बटालियन के राइफलमैन मुकेश कुमार और राष्ट्रीय राइफल की 34 वीं बटालियन के सिपाही नीरज अहलावत को भी शौर्य चक्र से समानित किया जाएगा। वीरता के लिए दिए जाने वाले सेना पदक में भी 15 वीर जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस को इस साल 256 वीरता पुरस्कार, वीरता के लिए एक राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब इंस्पेक्टर अमरदीप सिंह को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक दिया गया है। यह पदक इस बार दो बहादुर जवानों को मिला है जिनमें एक सीआरपीएफ का हेड कांस्टेबल काले सुनील दत्तात्रेय शामिल है जिन्हें मरणोपरांत यह पदक मिला है। इसके अलावा एएसआई बाबू राम को अशोक चक्र, कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन भट को कीर्ति चक्र और एसपीओ शाहबाज अहमद को शौर्य चक्र (सभी मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें