ममता सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, चुनाव बाद हिंसा की CBI जांच का आदेश

कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मई को आए, जिसमें पूर्ण बहुमत से जीतने के बाद ममता बनर्जी ने दोबारा राज्य में सरकार बनाई। इसके बाद बंगाल के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा हुई। बीजेपी का आरोप है कि ममता सरकार ने जानबूझकर ये हिंसा करवाई, जिसमें विपक्ष को निशाना बनाया गया। इसके अलावा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि अब मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल ममता सरकार पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए मामला कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचा था, जहां पर सभी पक्षों को सुनने के बाद गुरुवार को हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए। हालांकि कोर्ट ने केंद्र के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। जिसके तहत पूरी जांच अदालत की निगरानी में होगी। इसके अलावा एक SIT का गठन किया जाएगा, जिसमें सिर्फ बंगाल कैडर के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
वहीं बीजेपी ने कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया है। मामले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा राज्य सरकार के संरक्षण में हुई। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश ने सरकार की पोल खोल दी है। हम अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं कि जल्द ही पीड़ितों को न्याय मिलेगा।