मुख्यमंत्री आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक अगस्त को बिलासपुर और दुर्ग जिले के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे बिलासपुर जिले के तहसील तखतपुर के ग्राम गनियारी पहुंचेंगे। वे गनियारी में ग्रामीण औद्योगिक संस्थान और मल्टी स्किल सेन्टर का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ग्राम गनियारी से कार से रवाना होकर दोपहर 1 बजे ग्राम नेवरा पहुंचेंगे और वहां गौठान का लोकार्पण कर हरेली त्यौहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद वे वापस ग्राम गनियारी जाएंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम पाहंदा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम पाहंदा में गौठान का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4.40 बजे रायपुर लौट आएंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे तेलीबांधा तालाब पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।