#FitIndiaMovement : फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने दिया मंत्र – “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़”
न्यूज़ डेस्क। आज फिट इंडिया मूवमेंट का एक साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस के प्रति उत्साहित लोगों और खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “फिट इंडिया मूवमेंट ने अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को इस कोरोनाकाल में सिद्ध करके दिखाया है। वाकई, फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं है जितना कुछ लोगों को लगता है। थोड़े से नियम से और थोड़े से परिश्रम से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं। ‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ मंत्र में सभी का स्वास्थ्य छिपा है।”
Within 1 year #FitIndiaMovement has taken the shape of people's movement. PM @narendramodi Ji's Fit India Dialogue with some of India's fitness influencers was very informative and interesting! #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/mBrkUWDPUE
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) September 24, 2020
फिट इंडिया मूवमेंट ने अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को कोरोनाकाल में सिद्ध करके दिखाया है।
फिट रहना उतना मुश्किल काम नहीं है, जितना कुछ लोगों को लगता है। थोड़े से नियम और परिश्रम से आप हमेशा स्वस्थ रह सकते हैं।
‘फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ मंत्र में सभी का स्वास्थ्य छिपा है। pic.twitter.com/8x3pky2L8m
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संसार में श्रम, सफलता, भाग्य, सब कुछ आरोग्य पर ही निर्भर करता है। स्वास्थ्य है, तभी भाग्य है, तभी सफलता है। जब हम नियमित रूप से व्यायाम करते हैं, तो खुद को फिट और मजबूत रखते हैं। एक भावना जागती है कि हां हम स्वयं के निर्माता हैं। एक आत्मविश्वास आता है। व्यक्ति का यही आत्मविश्वास उसको जीवन के अलग अलग क्षेत्रों में भी सफलता दिलाता है। यही बात परिवार, समाज और देश पर भी लागू है एक परिवार जो एक साथ खेलता है, एक साथ फिट भी रहता है।
Lively and informative Fit India Dialogue. #NewIndiaFitIndia https://t.co/A2QydE5znC
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि आम तौर ये भी देखने में आता है कि कोई भी अच्छी आदत होती है, उसे हमारे माता-पिता ही हमें सिखाते हैं। लेकिन फिटनेस के मामले में अब इसका उल्टा हो रहा है। अब युवा ही initiative ले रहे हैं, और माता-पिता को भी exercise करने, खेलने के लिए motivate रहे हैं।
During our interaction, @RujutaDiwekar elaborated on ‘eating local, thinking global’ and why we must be proud of our local culinary traditions. She also had lots to say on eating well, remaining healthy and more… #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/tLozxU3GyF
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020
श्री मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा गया है- मन चंगा तो कठौती में गंगा। ये संदेश spiritually और socially तो महत्वपूर्ण है ही, लेकिन इसके और भी गहरे निहितार्थ हैं जो हमारी daily life के लिए बहुत जरूरी है। इसका एक ये भी मतलब है कि, हमारी mental health भी बहुत Important है। जब हमारा मन चंगा होता है, स्वस्थ होता है तो ही शरीर भी स्वस्थ रहता है।
We are proud of Afshan Ashiq, a phenomenally talented footballer from Kashmir. It was wonderful to interact with her on a wide range of subjects relating to health as well as fitness. #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/E8DcICEqak
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझरिया, फुलटबॉलर अशफां आशिक, फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन, फूड एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर, बिहार स्कूल ऑफ योगा के स्वामी शिवध्यानम सरस्वती और प्रखर विचारक मुकुल कानिटकर से फिटनेस, हेल्थ, मेंटल और फिजिकल फिटनेस जैसे विषयों पर बातचीत की और जाना कि उनके जीवन में इन बातों का क्या महत्व है।
A conversation on fitness with one of the most fit icons of today- the phenomenal @imVkohli!
He also spoke about food, Yo-Yo Test and more… #NewIndiaFitIndia pic.twitter.com/1HERaRKHak
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2020