राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली। आज पूरा देश गणेश चतुर्थी मना रहा है। इस पर्व के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए ट्वीट किया, गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
गणपति बाप्पा मोरया!
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें।
आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 10, 2021
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देश वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा, आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया! गृहमंत्री अमित शाह ने गणेश चतुर्थी की देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा, समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2021
समस्त देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/fxk9hOFRbT
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) September 10, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे. समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो. जय श्री गणेश। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं। राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो। गौर करने वाली बात है कि कोरोना महामारी के चलते कई राज्यों में गणेश चतुर्थी के पर्व को सार्वजनिक स्थल पर बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली में लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर के भीतर ही गणेश चतुर्थी के पर्व को मनाए, सार्नजनिक स्थल पर किसी भी तरह के आयोजन पर प्रतिबंध है।
सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं।
सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
जय श्री गणेश!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) September 10, 2021