5 साल की इस बच्ची की उम्र पर मत जाइए, बस अंदाज देखिए और कायल जाइए…
न्यूज़ डेस्क। अक्सर लोग कहते हैं कि किसी की काबिलियत पर उसके उम्र का असर जरूर दिखता है। लेकिन ताजा वायरल वीडियो इस कहावत को गलत साबित करता दिखता है। 5 साल के इस बच्ची की उम्र भले ही कम हो, लेकिन ड्रम बजाने के उसके अंदाज को देखकर यह कह पाना मुश्किल है कि ड्रम बजाने में उसका कोई सानी भी होगा।
सोशल मीडिया की जनता इस नन्हें उस्ताद की फैन हो गई है। और हां, बहुत से लोग तो शर्म से पानी पानी हो गए होंगे। क्योंकि उनमें से कई तो मंजीरा भी नहीं बजा पाते ड्रम, गिटार तो दूर की बात है।
5-years old.
Unreal… https://t.co/JfWjBnJ0KV
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) October 25, 2020
इस आंख खोलू वीडियो को ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, उम्र पांच साल… विश्वास नहीं होता। आप देख सकते हैं कि नन्हीं बच्ची फुल जोश में ड्रम बजा रहा है, लेकिन ड्रम बजाने से पहले जिस अंदाज में वो ड्रम स्टिक को उंगलियों में घुमाती है, उसे देखकर यह एहसास हो जाता है कि ये बच्ची मामूली नहीं है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक आठ लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज और 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।