कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा: जब साथ निकले अनगिनत हिरण, वीडियो वायरल
न्यूज़ डेस्क। बेहद तेज चाल और आकर्षक खूबसूरती वाले हिरण को देखते ही निगाहें ठहर जाती हैं। वैसे तो हिरण अक्सर झुंड में ही रहते हैं, लेकिन क्या आपने सैकड़ों या फिर हजारों हिरणों को एक साथ देखा है? नहीं देखा है तो इस वीडियो में देख सकते हैं, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। नजारा गुजरात के भावनगर स्थित वेलावदार राष्ट्रीय हिरण अभयारण्य का है।
वीडियो में दिख रहा है कि हजारों हिरण एक साथ हरे मैदानों में दौड़ लगा रहे हैं और इस दौरान वह एक सड़क को पार करते हैं। सड़क पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद कर लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो अपने आप में बेहद खास है। हिरण एक दूसरे के पीछे भागते हुए बेहद दूर तक फैले हुए दिखते हैं।
एक साथ इतने सारे काले हिरण का नजारा नहीं देखा होगा । ये वीडियो भावनगर के पास आये काला हिरण अभ्यारण वेलावदर का हे। एक साथ 3000 हज़ार से भी ज़्यादा हिरण लाइन से सड़क को क्रोस कर रहे हैं। बेहद अद्भुत #blackbuck pic.twitter.com/B07DSQ7PA4
— Gopi Maniar ghanghar (@gopimaniar) July 27, 2021
एक अनुमान के मुताबिक, वेलावदार राष्ट्रीय अभयारण्य में 7 हजार से ज्यादा हिरण हैं। स्थानीय लोगों को तो अक्सर इस तरह के नजारे दिखते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि उन्होंने इस तरह का दृश्य फिल्मों में ही देखा है।