The Dancing Elephant Family: परिवार संग झूमते-डांस करते हुए हाथी का Video हुआ वायरल, आप भी देखें

न्यूज़ डेस्क। हाथी राजा के बारे में हमने अपनी दादी-नानी की कहानियों ने ना जाने कितने मजेदार किस्से सुने हैं, धरती के इस विशालकाय जीव को लोग भगवान गणपति का अवतार मानते हैं तो कुछ की नजर में ये बहुत मस्त मौला जानवर है। हाथी के झूमने के किस्से तो आपने अक्सर सुने होंगे लेकिन उसे नाचते हुए देखना शायद ही किसी को देखना नसीब हुआ हो लेकिन सोशल मीडिया पर हो रहे एक वायरल वीडियो के देखकर आपकी ये दुर्लभ इच्छा जरूर पूरी हो जाएगी।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाथी के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में हाथी अपने परिवार संग मस्ती में झूमता नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे। वीडियो में आप बखूबी देख सकते हैं कि एक हाथी अपने परिवार संग कहीं जा रहा है कि तभी वो अचानक मटकने लगता है, वीडियो में हाथियों के अलावा कोई आस-पास भी नजर नहीं आ रहा है।

वैसे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने अपने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘The dancing elephant family. When nobody is watching’ इस वीडियो पर अभी तक 2.3k लोगों मे पसंद किया है तो वहीं 213 लोगों ने Re-tweet किया है, वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट भी किए हैं।

कुछ खास बातें

  • हाथी दुनिया का सबसे विशालकाय जीव है, जिसका वजन 10 हजार किलो तक होता है।
  • हाथी खड़े-खड़े सोते हैं।
  • हाथी आवाज को सुनकर आदमी और औरत के बीच अंतर कर सकता है।
  • हाथी को भी सनबर्न से डर लगता है इसलिए वो अपनी त्वचा को बचाने के लिए खुद पर रेत डालता है।
  • अफ्रीकी हाथियों की नाक बहुत तेज होती है, इन्हें गंध की सबसे अच्छी समझ होती है।
  • एक वयस्क हाथी दिन में 300 किलो खाने और 160 किलो तक पानी की जरूरत होती है।
  • हाथी के दिमाग का वजन 5 किलो तक हो सकता है, ये किसी भी दूसरे जानवर के दिमाग के वजन से ज्यादा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें