कोविड-19 : 18-19 कंपनियां कोविड टीका तैयार करने में जुटी, इनमें से कई क्लिनिकल और एडवांस स्टेज ट्रायल में : डाँ हर्षवर्धन

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 टीके तैयार करने में 18-19 टीका कंपनियां जुटी हैं और वे नैदानिक परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने संवाददातओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले दो-तीन हफ्तों में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 टीकों को लेकर 18-20 कंपनियां प्रयासरत हैं और वे परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं। उन्होंने कहा कि भारत 20-25 देशों को टीकों की आपूर्ति करे। डॉ.हर्षवर्धन ने टीकों से संबंधित अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि सार्वजनिक टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं।
बड़ा ऐलान !
🔶 देश में 50 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगी वैक्सीन।
🔷 देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है। उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती हैं।@PMOIndia #Budget2021 pic.twitter.com/ruOHqrHHUD
— Dr Harsh Vardhan (Modi Ka Pariwar) (@drharshvardhan) February 15, 2021
उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 188 जिलों में कोविड-19 के कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है जबकि 21 जिलों में 21 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हर्षवर्धन ने लोगों से कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि कोविड संबंधी उचित व्यवहार का पालन करते रहें, जिसे मैं वास्तविक टीकों के साथ सामाजिक टीका कहता हूं। भारत ने देश में आपातकालीन उपयोग के लिए भारत बायोटेक और ऑक्सफोर्ड – एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित टीकों को मंजूरी दी है।