अमरावती सांसद का शिवसेना MP पर गंभीर आरोप, बोलीं- वाझे का मुद्दा संसद में उठाने पर दी देख लेने की धमकी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अमरावती के सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दिया है। राणा ने कहा कि सचिन वाझे का मुदा सदन में उठाने के बाद शिवसेना सांसद ने संसद परिसर में कहा, “तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।”

अरविंद सावंत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आरोप का खंडन किया है। उन्होंने कहा, ”मैं क्यों उन्हें धमकी दूंगा? यदि उस समय उनके पास कोई मौजूद थे, तो वे बता सकते हैं कि क्या मैंने उन्हें धमकी दी है। उनकी बात करने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज गलत है।”

गौरतलब है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी कार प्लांट करने में सचिन वाझे का नाम सामने आया है। अनआई ने वाझे को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर 100 करोड़ की उगाही के आरोप लगाकर महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी फैला दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें