देश का पहला ऑनलाइन खिलौना मेला आज से शुरू, प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘भारत खिलौना मेला 2021’ का उद्घाटन किया। देश के पहले ऑनलाइन खिलौने मेले की शुरुआत पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। खिलौने मेले की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे खिलौने उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने और रीसाइक्लिंग सिस्टम को दर्शाते हैं, जो भारतीय जीवन शैली का एक हिस्सा रहा है। ज्यादातर भारतीय खिलौने प्राकृतिक हैं और पर्यावरण के अनुकूल सामग्री से बने हैं। इन खिलौनों में इस्तेमाल होने वाले रंग भी प्राकृतिक और सुरक्षित हैं।’

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक रिलीज जारी करते हुए बताया गया था कि इस खिलौने मेले का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन को साकार रूप देने के लिए किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने एक बच्चे के संपूर्ण विकास में खिलौनों की बेहद अहम भूमिका बताई है। पिछले साल अगस्त में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारत में खिलौनों के निर्माण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया था।

गौरतलब है कि यह मेला 27 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा। सरकार ने बताया कि इस मेले का मकसद खिलौनों के खरीदार, विक्रेता, छात्र, शिक्षक और डिजाइनर आदि को साथ लाना है। मेले में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1000 से ज्यादा खिलौना व्यापारी अपने खिलौनों का प्रदर्शन करेंगे, जिन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। मेले में पारंपरिक भारतीय खिलौनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, प्लश खिलौने, पजल्स और गेम सहित मॉर्डन खिलौने प्रदर्शित किए जाएंगे। खिलौनों के प्रदर्शन के अलावा खिलौना उद्योग को मजबूती देने के लिए मेले में पैनल डिस्कशन और वेबिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें