केंद्र और ममता में खींचतान के बीच केंद्र ने बंगाल के 3 IPS अफसरों कों सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाया, क्या संकेत दे रहा ये घटनाक्रम, कसने जा रहा ममता पर शिकंजा?

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल की ममत बनर्जी सरकार के बीच तनाव बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के तीन IPS अधिकारियों को सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाया है। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल कैडर के तीन IPS अधिकारियों को सेंट्रल डेप्युटेशन पर सर्विस देने के लिए बुलाया है। इन तीनों आधिकारियों पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा का जिम्मा था।

जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद से केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तनातनी बढ़ गई है गृह मंत्रालय ने तीनों अधिकारियों को सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाया है। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी इस हमले के बाद प्रदेश के कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ये उनकी जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें