महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया उनको नमन, दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर नमन किया है। अपने ट्वीट संदेश में एक वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम गांधी जयंती के अवसर पर प्यारे बापू को नमन करते हैं। उनके जीवन और अनमोल विचारों से सीखने की कोई सीमा नहीं है। मैं मंगल-कामना करता हूं कि बापू के आदर्श सदैव ही एक समृद्ध और करुणामय भारत बनाने में हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’

https://twitter.com/narendramodi/status/1311843987532050437?s=20

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया है। अपने ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी अत्‍यंत विनम्र और दृढ़प्रतिज्ञ थे। वह सादगी के प्रतीक थे और उन्‍होंने हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के हित में किए गए हर कार्य के लिए कृतज्ञता की समग्र भावना के साथ स्‍मरण करते हैं।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें