देखिए बंगाल में ममता की रक्तरंजित राजनीति और TMC के खूनी जश्न की दिल दहला देने वाली तस्वीरें…

न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद TMC के गुंडे खूनी जश्न मना रहे हैं। पूरे राज्य से हिंसा, लूट, अग्निकांड की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसे देखकर दिल दहल उठता है। ग्रामीण इलाकों में आलम ये है कि TMC के गुंडे बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के घरों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं।

बीजेपी के महासिचव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाठियों और हथियारों से लैश TMC के गुंडों को बीजेपी कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी करते देखा जा सकता हैं। विजयवर्गीय ने ट्वीट में लिखा है, ‘देखिए कैसे बंगाल के बहुसंख्यक समाज के गांव में इस तरह से ये गुंडे आतंक मचा रहे है। पूरे बंगाल में ऐसा ही मौहोल है।’

TMC के हमले में कई कार्यकर्ता मारे गए हैं, तो कई लोग खून से लथपथ है। बंगाल के विभिन्न हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आ रही है, जिन्हें देखकर लगता है कि ममता बनर्जी अपने खिलाफ उठने वाली हर अवाज को शांत कर देना चाहती है।

https://twitter.com/paglet1O2y/status/1389169769773879299?s=20

https://twitter.com/pcsarangi/status/1389616520779636741?s=20

https://twitter.com/NisithPramanik/status/1389544121711333377?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें