प्रधानमंत्री मोदी 23 जनवरी को जाएंगे बंगाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाषचंद्र बोस के 125वीं जयंती समारोह में हिस्सा लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी नेताजी की 125वें जयंती समारोह का आरंभ 23 जनवरी को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हाॅल से करेंगे। पश्चिम बंगाल चुनाव से कुछ ही महीने पहले और कोरोना महामारी के दौर में प्रधानमंत्री का पहला कोलकाता दौरा होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी का गठन नेताजी की जयंती मनाने के लिए किया गया है। यह कमेटी 23 जनवरी 2021 से शुरू होने वाली एक साल की लंबी स्मृति के लिए तैयार की गई गतिविधियों का फैसला करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें