प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर राहुल गांधी ने भी किया विश, बधाई संदेश पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया, देखिये ऐसे ले रहे है मजे
न्यूज़ डेस्क। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ( PM modi birthday) है। इस अवसर पर देश के कई नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के बर्थ डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। पीएम मोदी आज 71 साल के हो गए हैं और इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बीजेपी और पीएम मोदी के प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाले राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पोस्ट किया, “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी।”
Happy birthday, Modi ji.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 17, 2021
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े ही मजेदार कमेंट किए हैं। प्रांजुल शर्माजी नाम के एक यूजर ने एक मीम पोस्ट किया जिस पर लिखा था- बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को।
— Pranjul (@SharmaaJie) September 17, 2021
एक यूजर ने राहुल गांधी के पोस्ट पर एक चुटकुला पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस पार्टी को लेकर कटाक्ष किया था
https://twitter.com/VarshuuS/status/1438710180187832326?s=20
एक यूजर ने राहुल गांधी के छोटे बधाई संदेश देखकर शिकायत के लिहाज से कहा
बस एतना ही …🤔
एगो केक भी रहना चाहिए था … कम-से-कम !!!— Sudhanshu Shekhar (@sudhanshu_jee) September 17, 2021
पीएम मोदी के बर्थ डे पर भाजपा ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है। इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है। ये अभियान 7 अक्तूबर को खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। साथ ही पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे।