बढे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर हमला- ‘वो जुमलों का शोर मचाते हैं और हम…’

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों से आम आदमी परेशान है। देश की राजधानी दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए प्रति लीटर की दर पार कर 100 के आंकड़े को छूने के लिए तैयार हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ेगा। अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर एक रिपोर्ट शेयर की है।

राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर एक रिपोर्ट शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘वो जुमलों का शोर मचाते हैं, हम सच का आईना दिखाते हैं।’ राहुल ने अपने ट्वीट में जो रिपोर्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने लिखा है, ‘जून 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में पहली बार आई, तब कच्चे तेल की कीमत ग्लोबल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल थी, तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपए और डीजल 57 रुपए के करीब। लेकिन, करीब 7 साल बाद कच्चे तेल का दाम 30 डॉलर कम होकर 63 डॉलर प्रति बैरल पर है, फिर भी पेट्रोल सेंचुरी बना रहा है और डीजल उसे ही चेज कर रहा है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें