#RealFarmersWithModi कर रहा है टॉप ट्रेंड, आंदोलन करने वाले ज्यादातर दलाल-आढ़ती, कमीशन एजेंट

न्यूज़ डेस्क। किसानों के नाम पर शुरू आंदोलन में दलाल और आढ़तियों के साथ देश विरोधी ताकतें अपना हित साधने में लगी है। इसको लेकर किसानों में भी दो गुट बन गए हैं- कानून समर्थक और कानून विरोधी। कानून समर्थकों का साफ कहना है कि देश भर में सिर्फ पंजाब के किसान नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं जो देश के कुल किसानों का एक प्रतिशत भी नहीं है। विरोध करने वाले किसानों में ज्यादातर दलाल और आढ़ती हैं और इनका अपना राजनीतिक हित है। कृषि कानून का समर्थन करने वाले किसानों का कहना है कि वे इस मामले पर मोदी सरकार के साथ हैं। मोदी सरकार ने किसानों के लिए पिछले 6 साल में इतने काम किए हैं, जितने पिछले 60 साल में नहीं हुए। इसके साथ किसान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कहा, आंदोलन अब किसानों का नहीं रहा, इसमें वामपंथी और माओवादी घुस गये हैं। इसको लेकर ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है #RealFarmersWithModi

https://twitter.com/Kirtiman9695/status/1337736967736369152?s=20

https://twitter.com/RoopakAgarwal/status/1337719410857975808?s=20

https://twitter.com/Narpatsingh91/status/1337719275323199489?s=20

https://twitter.com/SaveraHind/status/1337717025297162241?s=20

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें