शादी कराते वक्त पंडित ने लिया ब्रेक तो ये क्या करने लगे दूल्हा- दुल्हन, देखें वीडियो
![](https://onlinebharatnews.com/wp-content/uploads/2021/06/dulha-dulhan.gif)
न्यूज़ डेस्क। शादी जैसे कार्यक्रमों में कपल्स का अधिकतर समय मेहमानों से मुलाकात करने और बधाइयां लेने में निकल जाता है। हालांकि कई बार दूल्हा दुल्हन के जबरदस्त डांस वीडियो भी वायरल होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी कपल को मंडप में शादी के बीच खेलते देखा है।
दरअसल इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी करा रहे पंडित ने थोड़ी देर के लिए मंत्र उच्चारण रोका हुआ और इस दौरान दूल्हा दूल्हन जो कर रहे हैं वह मजेदार है। दरअसल दोनों बाटल फिल्प चैलेंज करते दिख रहे हैं और एक एक कर एक दूसरे को बॉटल फ्लिप कर खड़ी करने का मौका दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/COTHJMeDkgk/?utm_source=ig_web_copy_link
मेहमानों में से किसी ने कपल का ये वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हजारों बार देखा गया और ढेरों लाइक आए। कोई इस कपल को क्यूट बता रहा है तो कोई कूल। वहीं कई लोग कह रहे हैं को दोस्त से शादी करने पर मंडप का माहौल ऐसा ही होता है।