यूपी उपचुनाव : बीजेपी को 6 और सपा के एक सीट जीत के बाद CM योगी बोले- “मोदी है तो मुमकिन है यह साबित हुआ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। जौन की मल्हनी सीट पर सपा ने कब्जा जमाया है। इस मौके पर भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया। इस खुशी में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। बिहार व यूपी के चुनाव परिणामों पर सीएम ने कहा कि एक बार फिर जनता ने साबित कर दिया कि मोदी हैं तो मुमकिन है। भाजपा ने आज पीएम मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से और अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में पूरे देश के अंदर जो प्रदर्शन किया है, मैं इसके लिए पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं।

मुखयमंत्री योगी ने पार्टी कार्यालय में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जो प्रदर्शन किया उसके लिए प्रधानमंत्री जी का,राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन करता हूँ। बिहार के सारे कयासों को दूर करते हुए आए नतीजों से साबित कर दिया कि मोदी है तो मुमकिन है। यह बिहार की जनता ने साबित कर दिया। उत्तर प्रदेश में सरकार और संगठन मिलकर एक टीम भाव के साथ काम हो रहा है।

कोविड:-19 के बावजूद सरकार के स्तर पर किये गए प्रयासों और संगठन के सेवा भाव का नतीजा आज उपचुनाव में आए परिणाम सामने आया है। सीएम योगी ने कहा बीजेपी ने अपने 2017 के इतिहास को दोहराया है। इन चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि बीजेपी निरंतर यही प्रदर्शन करेगी। लोकतंत्र पूर्णतया संबंत प्राप्त हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि, पार्टी ने जिस पदाधिकारी को जहाँ लगाया वही वो लगा रहा। प्रदेश और देश जो परिणाम आया है का श्रेय मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देता हूं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह कहा कि,कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। CM योगी,पीएम मोदी की लोकप्रियता है। कार्यकर्ताओं ने दिल से काम किया है। कार्यकर्ता पार्टी को समर्पित हैं। ‘कोरोना काल में सरकार ने अच्छा काम किया’। बिना रुके लगातार किया किया है। सीएम ने गांव गरीब की चिंता की है। बिहार और यूपी में जीत की बधाई दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें