पाकिस्तान के व्यस्त हाईवे पर 5 साल के बच्चे ने दौड़ाई SUV, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान से आया एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक पल के लिए तो यह वीडियो हैरान करता है, लेकिन दूसरे ही पल चिंता होती है कि आखिर किसने इतने छोटे बच्चे की जिंदगी दांव पर लगा दी है। दरअसल, पाकिस्तान में हाईवे पर करीब 5 साल का बच्चा एक SUV को दौड़ाता हुआ दिखा, जिसे कुछ लोगों ने अपने कैमरों में कैद किया।

27 सेकेंड के इस क्लिप में दिख रहा है कि एक बेहद छोटा बच्चा काले रंग की टोयटा लैंड क्रूजर वी8 को दौड़ा रहा है। वह ड्राइवर सीट के सामने खड़ा होकर स्टेयरिंग संभाले हुए है और कार तेजी रफ्तार में आगे बढ़ रही है। गाड़ी में उसके अलावा कोई और नहीं दिखता।

ट्विटर पर लोग जहां यह हैरानी जता रहे हैं कि इतना छोटा बच्चा कैसे इतनी बड़ी गाड़ी को दौड़ा रहा है तो दूसरी तरफ इसकी आलोचना भी की जा रही है कि बच्चों के हाथ में इस तरह गाड़ी देना हंसी मजाक नहीं है। यह उस बच्चे की जान के साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकता था।

बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि एक बार गाड़ी के नंबर की पहचान हो जाए, तो मालिक को पकड़ा जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें