#GlobalInnovationIndex 2020 : इनोवेशन रैंकिंग में 4 स्थान चढ़कर पहली बार टॉप 50 में पहुंचा भारत
न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इनोवेशन के मामले में भी पिछले कुछ वर्षों में भारत की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। भारतवासियों के लिए खुशी की बात है कि इस साल के Global Innovation Index 2020 में भारत 4 स्थान के सुधार के साथ 48वें स्थान पर पहुंच गया है। 2015 में भारत ग्लोबल इंडेक्स में 81वें नंबर पर था। 2016 में 66वें, 2017 में 60वें, 2018 में 57वें और 2019 में 52वें स्थान पर था। Global Innovation Index 2020 में दिलचस्प बात यह है कि मध्य और दक्षिण एशिया में भारत पहले स्थान पर है।
Global Innovation Index 2020 released a few minutes ago.https://t.co/0vv49tyJTi
Happy to see India jump by 4 ranks to 48 now.Here is India’s steady climb…
2020 (48)
2019 (52)
2018 (57)
2017 (60)
2016.(66)
2015.(81)— Raghunath Mashelkar (@rameshmashelkar) September 2, 2020
Global Innovation Index 2020 के द्वारा जारी सूची में स्विट्जरलैंड ने अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है। इसी तरह स्वीडन दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ब्रिटेन एक स्थान के सुधार के साथ चौथे स्थान पर आ गया है जबकि नीदरलैंड्स एक स्थान फिसल कर पांचवें पर चला गया है। रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है।
Global Innovation Index 2020 के मुताबिक भारत के अलावा चीन, फिलीपींस और वियतनाम ने हाल के वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया है। चीन 14वें स्थान पर है। मध्य और दक्षिण एशिया में भारत ने अपनी टॉप रैंकिंग बरकरार रखी है। इस इलाके में ईरान दूसरे और कजाकस्तान तीसरे स्थान पर है।