ना शर्ट-पैंट, स्कर्ट और ना ही अंडरवियर, यहां निकलने वाली है न्यूड बाइक रैली, पर मास्क है जरूरी

न्यूज़ डेस्क। कोरोना वायरस में मचे हाहाकार ने लोगों को मास्क का महत्व समझा दिया है। दुनियाभर के देशों में मास्क पहनने को लेकर सख्ती की गई। वहीं इसके चलते पब्लिक में घूमने को लेकर कई नियम भी बदले। लेकिन फिलाडेल्फ़िया से अजीब ही बात सुनने को मिली। यहां साइकिल सवारों को शर्ट, पैंट, स्कर्ट या यहाँ तक कि अंडरवियर भी पहनने की ज़रूरत नहीं है लेकिन उन्हें मास्क लगाया होना चाहिए। दरअसल ये नियम फिली नेकेड बाइक राइड डे के लिए है। साल में एक बार होने वाली ये अनोखी बाइक राइड आमतौर पर फिलाडेल्फिया और इसके पर्यटन स्थलों के आसपास निकाली जाती है, जिसमें हजारों नेकेड साइकिल चालक शामिल होते हैं।

हालांकि टीकाकरण में तेजी और मामलों में कमी को देखते हुए, फिलाडेल्फ़िया ने इस सप्ताह अपने अधिकांश COVID-19 नियमों को हटा दिया। लेकिन फिली नेकेड बाइक राइड के आयोजकों ने कहा कि शहर में दिशा-निर्देश बदल गए हैं लेकिन हम मास्क का प्रयोग करने वाले हैं।

पेन्सिलवेनिया के फिलाडेल्फिा में होने वाली नेकेड बाइक राइड का मुख्य उद्देश्य शरीर की सकारात्मक छवि को बढ़ावा देना, साइकिल चालकों की सुरक्षा और ईंधन से चलने वाले वाहनों पर निर्भरता को खत्म करना है। इंडिपेंडेंस हॉल, लिबर्टी बेल और फिलाडेल्फिया म्यूजियम ऑफ स्टेप्स सहित दर्शनीय स्थलों की सैर करते हुए राइडर्स 16 किलोमीटर का सफर तय करते है। इस साल होने वाले 12वें फिली नेकेड बाइक राइड को 28 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया है। आमतौर पर ये बाइक राइड सितंबर में आयोजित की जाती है, जब शहर का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है।

इस राइड में भाग लेने वाले, कभी-कभी हजारों की संख्या में एक पार्क में इकट्ठा होकर अपने कपड़े उतारते हैं और साइकिल पर चढ़ने से पहले एक-दूसरे के शरीर को रंगते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

इसे भी देखें