राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोरबंदर स्थित निवास, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का एक अच्छा उदाहरण
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर आधारित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोरबंदर स्थित निवास रेन वाटर हार्वेस्टिंग का एक अच्छा उदाहरण है। इस मकान में बरसात का पानी मकान के प्रांगण में बनाए गए कुएं में संग्रहित होता है और यह पानी साल भर रहता है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्ष 2001 से उनके निवास स्थल में भी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित हैं। उन्होंने बताया इस हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के बाद उनका ट्यूबवेल कभी नहीं सूखा और ना ही निस्तारी और शुद्ध पेयजल में कोई परेशानी नहीं आई, जबकि आस-पास के क्षेत्रों में पानी सूख जाता है।